Parliament Winter Session Live: Mahua Moitra हुई निष्कासित

By रितिका कमठान | Dec 08, 2023

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने दो सांसदों के इस्तीफे और इन्हें मंजूर करने की घोषणा की। इसके उपरांत अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी, कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने मोइत्रा से संबंधित आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सूचीबद्ध होने का उल्लेख करते हुए इस पर चर्चा की मांग की।

अध्यक्ष ने कहा कि वह संबंधित विषय पर सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका देंगे, लेकिन फिलहाल प्रश्नकाल चलनें दें। लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। बिरला ने कहा, ‘‘प्रश्नकाल आपका ही समय है। आप इसे जाया न करें। आपको संबंधित विषय रखे जाने के बाद इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति दी जाएगी।’’ विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप