भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल कोपेनहेगन पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को व्यक्त करने के उद्देश्य से यहां पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत डेनमार्क में भारत के राजदूत मनीष प्रभात ने किया। डेनमार्क में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विभिन्न आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेगा।

यह समूह उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है जिन्हें भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक आतंकवाद पर अपने रुख से अवगत कराने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों के दौरे पर भेजा है।

पूर्व केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री प्रसाद के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में डी पुरंदेश्वरी, गुलाम अली खटाना, समिक भट्टाचार्य (भाजपा), शिवसेना (उबाठा) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी,कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अमर सिंह, अन्नाद्रमुक सांसद एम थंबीदुरई, पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर और पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज सरण शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कोपेनहेगन में अपने प्रवास के दौरान, प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क के सांसदों, राजनीतिक दलों के सदस्यों, मीडिया और प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेगा। इससे पहले, इस प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ इतालवी अधिकारियों से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के महत्व और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की क्षमता की भी पुष्टि की।

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन