दक्षिण कन्नड़ में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, सात मजदूर घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2024

कर्नाटक के मंगलूरु शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिण कन्नड़ जिले के पुनाचा गांव में बरेंजा-कुरुदाकट्टे संपर्क मार्ग पर मल्लीपाडी में निर्माणाधीन एक पुल का हिस्सा ढह जाने से निर्माण कार्य में लगे सात लोग घायल हो गए जिनमें चार की हालत गंभीर है।

घायलों को पुत्तूर और मंगलूरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक रिष्यंत ने घटना की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि नंजनगुड के महेश (63), गडग के नागराजा (40) और पुत्तूर की विजया (35) का पुत्तूर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जबकि कोलकाता के रहने वाले और मणि में कंक्रीट मिक्सिंग यूनिट में काम करने वाले यूसुफ (50), मथोब (32), और अख्तरुल (42) का मंगलुरु के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में चार की हालत गंभीर है, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद जवाहर (28) को पुत्तूर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पुल का निर्माण मल्लिप्पडी में किया जा रहा है। पुल के एक हिस्से में डबल सेंटरिंग का उपयोग कर स्लैब की ढलाई पर काम चल रहा था उसी समय सेंटरिंग का एक खंभा अपने स्थान से खिसक गया तभी ऊपर से कंक्रीट मिश्रण डाले जाने के कारण नीचे की सेंटरिंग गिर गई जिससे पुल का निर्माणाधीन ऊपरी हिस्सा ढह गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन प्रथम दृष्ट्या निर्माण स्थल पर सुपरवाइजर की अनुपस्थिति को दुर्घटना के लिए मुख्य कारण माना जा रहा है। पुल की ढलाई का काम जमीन से 24 फीट की ऊंचाई पर हो रहा था और निर्माण कार्य केआरडीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा था।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान