पार्थिव ने जीत का श्रेय रायुडू और गेंदबाजों को दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2016

मोहाली। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने किंग्स इलेवन पंजाब पर कल आईपीएल के मैच में मिली 25 रन से जीत का श्रेय शीषर्क्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू और गेंदबाजों को दिया है। पार्थिव ने 58 गेंद में 81 और रायुडू ने 37 गेंद में 65 रन बनाये। इसके बाद जसप्रीत बुमरा ने तीन जबकि टिम साउदी और मिशेल मैक्लीनागन ने दो दो विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 189 रन बनाये थे।

 

पार्थिव ने कहा, ‘‘फार्म में चल रहा बल्लेबाज साथ होने से आपका काम आसान हो जाता है। मैने पहले पांच मैचों में पांच पारियां खेली लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। आपके साथ फार्म में चल रहा बल्लेबाज हो तो दबाव कम हो जाता है। पार्थिव ने वैसा ही किया।’’ उन्होंने कहा, ''जब भी हमें लगा कि हमें खुलकर खेलना है तो हम छक्का या चौका लगा रहे थे। इससे काफी मदद मिली। हमें लगा कि इस विकेट पर 180 का स्कोर अच्छा होगा।’ पार्थिव और रायुडू ने तीसरे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी की। गेंदबाजों के बारे में उन्होंने कहा, ''टीम में अच्छे गेंदबाज होने से हमेशा मदद मिलती है। हमने देखा है कि विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीमें गेंदबाजों के अच्छा नहीं खेल पाने से मैच हार जाती है। मिशेल के पास परपल कैप है और बुमरा शानदार फार्म में है। मैं उसे रणजी ट्राफी के दिनों से देख रहा हूं। उसने आफ सीजन में काफी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि उसकी मेहनत रंग ला रही है।''

प्रमुख खबरें

Myanmar Election 2025 । लोकतंत्र का दिखावा? बंदूकों के साये में हो रहे मतदान पर उठा सवाल

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग