क्या 18 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की होगी वापसी?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान, अमेरिका और स्थानीय बलों के बीच सहमति के बाद शनिवार से एक सप्ताह का संघर्ष विराम शुरू हो गया। अफगानिस्तान में जारी संघर्ष में इस संघर्ष विराम को अहम मोड़ माना जा रहा है। अगर यहां तथाकथित शांति बरकरार रहती है तो इससे 18 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर प्रश्नचिन्ह भी खड़ा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: काबुल में आत्मघाती हमले की भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ हो सभी एकजुट

 

पीपुल्स पीस मूवमेंट ऑफ अफगानिस्तान  के वरिष्ठ सदस्य बिस्मिल्ला वतनदोस्त ने कहा,  अफगानिस्तान के लोग युद्ध से थक चुके हैं। उन्होंने लोगों से मार्च निकालने और  इस युद्ध को समाप्त करने की मांग करने की अपील की। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और तालिबान ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि एक सप्ताह के संघर्ष विराम के बाद दोनों पक्ष 29 फरवरी को दोहा में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं।

 

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha election 2024 के लिए Srinagar तैयार, इन मुद्दों पर हो रही सियासत

President Murmu ने शिमला वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी का दौरा किया

स्वागत नहीं करोगे आप हमारा! 5 साल बाद यूरोप के दौरे पर जिनपिंग, मोदी के दोस्त मैक्रों क्यों नहीं रिसीव करने पहुंचे?

Margaj Ganesh Idol: सही दिशा और सही स्थान पर रखें गणेश जी की ये मूर्ति, सुख-समृद्धि के साथ बना रहेगा सद्भाव