आंशिक सरकार बंदी, सीमा मुद्दे पर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघीय सरकार में कई सप्ताह से जारी आंशिक कामकाज बंदी और मेक्सिको से लगी देश की सीमा पर मानवीय हालात को लेकर शनिवार को महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से घोषणा के संबंध में तत्काल कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है। संघीय सरकार में फिलहाल चल रही आंशिक कामकाज बंदी अमेरिकी सरकार के इतिहास की सबसे लंबी बंदी है।

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन नई मिसाइल रक्षा योजना पेश करने को तैयार

मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के अड़ियल रवैये और सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के नेतृत्व में डेमोक्रेटिक पार्टी के विरोध के कारण संघीय सरकार के ज्यादातर कर्मचारियों को जबरन छुट्टियों पर भेज दिया गया है जबकि अन्य बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं। अमेरिकी सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है और वह दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर देने से इनकार कर रही है।

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने बंद का हवाला देते हुए पेलोसी की विदेश यात्रा स्थगित की

गौरतलब है कि ट्रंप ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का वादा किया था ताकि अवैध आव्रजकों को देश में प्रवेश करने से रोका जा सके। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं दक्षिणी सीमा पर मानवीय संकट और बंदी को लेकर कल दोपहर तीन बजे एक महत्वपूर्ण घोषणा करूंगा।’’भारतीय समयानुसार यह घोषणा रविवार रात डेढ बजे होगी।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज