एनसीएए ट्रैक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने परवेज खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परवेज खान शनिवार को अमेरिका की एनसीएए चैम्पियनशिप की ट्रैक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। एनसीसीए दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी कॉलेज प्रतियोगिता है जिसमें परवेज खान ने बोस्टन में पुरुष वर्ग की एक मील की स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायी।

परवेज खान ने तीन मिनट 57.126 सेकेंड के समय से एक मील की शुरूआती रेस में तीसरे स्थान पर रहकर एनसीएए इंडोर ट्रैक एवं फील्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। यह 19 साल का भारतीय फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहा था जिन्हें पिछले साल वहा कॉलेज स्कॉलरशिप मिली थी। खान ने गांधीनगर में तीन मिनट 40.89 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 2022 राष्ट्रीय खेलों में 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।

एक मील स्पर्धा हालांकि भारतीय खिलाड़ियों में इतनी लोकप्रिय नहीं है जो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप कार्यक्रम में भी शामिल नहीं है। तीन भारतीय तेजस्विन शंकर (2018 और 2022 में ऊंची कूद), मोहिंदर सिंह गिल (त्रिकूद) और विकास गौड़ा (2006 में चक्का फेंक में) सभी एनसीएए चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

खान ने 2019 में अंडर-16 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 800 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने के बाद अगले साल खेलो इंडिया युवा खेलों (अंडर-18) में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। 2021 में राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में उन्होंने अपनी पहली सीनियर रेस 1500 मीटर में जीती थी। उन्होंने 2022 में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1500 मीटर स्पर्धा में रजत और इसी साल राष्ट्रीय ओपन में इसी दूरी में स्वर्ण पदक जीता था।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत