पटना डीएम ने आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 06, 2025

पटना के जिला पदाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने शनिवार को अपनी टीम के साथ पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा भी मौजूद थी। निरीक्षण का प्रारंभ पटना जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से हुआ, जहां पर पार्किंग एरिया और यात्री सुविधाओं का दोनों पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ जायज़ा लिया गया। इसके बाद दल ने आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां अतिक्रमण की समस्या एवं एप्रोच रोड की स्थिति पर चर्चा की गई। 

 

इसे भी पढ़ें: बक्सर को मिली 603 करोड़ की सौगात, CM नीतीश ने 19 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास


इसके उपरांत भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और यात्रियों के प्रवेश व निकास से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। अंत में मेट्रो डिपो जाकर रोलिंग स्टॉक एवं संचालन संबंधी तैयारियों की दोनों ने जानकारी प्राप्त ली। निरीक्षण के दौरान पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्टेशनों पर पर्याप्त और व्यवस्थित पार्किंग स्पेस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने हेतु त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: बिहार को फिर अशांत करने की कोशिश! उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू को बताया 'धृतराष्ट्र'


उन्होंने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भीड़ प्रबंधन की ठोस रणनीति अपनाई जाए। त्यागराजन और अभिलाषा शर्मा ने कहा कि उपरोक्त व्यवस्थाओं के पूर्ण होने के बाद पटना मेट्रो से जल्द ही जनता को सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन विकल्प के रूप में उपलब्ध कराया जा सकेगा। सरकार का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो हर यात्री को एक आरामदायक, सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करे।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज