हेलीकॉप्टर के साथ अपनी तस्वीरों को वायरल करना पटवारी को पड़ा भारी, एसडीएम ने जताई भ्रष्टाचार की आशंका

By सुयश भट्ट | Dec 07, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पटवारी को हेलीकॉप्टर की सवारी भारी पड़ गई। हेलीकॉप्टर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद एसडीएम ने पटवारी को नोटिस थमा दिया है। पटवारी के हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने को गंभीर अनुशासनहीनता बताया गया है।

आपको बता दें कि शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में चल रहे जैन समाज पंचकल्याणक महोत्सव में एक पटवारी ने परिवार हेलीकॉप्टर में बैठकर पुष्पवर्षा की। उसकी तस्वीर भी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया।

वहीं व्हाट्सएप पर फोटो शेयर करने की कीमत अब पटवारी को चुकानी पड़ रही है। शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने पटवारी अनुराग जैन को नोटिस थमा दिया है।

बताया जा रहा है कि नोटिस में एसडीएम ने हेलिकॉप्टर की सवारी की परमिशन और खर्ची बताकर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। क्या पुष्पवर्षा करने के लिए अनुमति ली गई, यदि अनुमति प्राप्त है तो प्रस्तुत करें।

इसी कड़ी में एसडीएम ने पटवारी अनुराग जैन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैम एसडीएम द्वारा जारी किया गया यह नोटिस अब अनोखा नोटिस माना जा रहा है।

 

प्रमुख खबरें

वरिष्ठ Congress नेता Digvijay Singh ने EVM पर उठाये सवाल, सुप्रीम कोर्ट पहुँचे

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami