Pawan Kalyan के बेटे Mark Shankar सिंगापुर की आग दुर्घटना में झुलसे, तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया

By रेनू तिवारी | Apr 08, 2025

एक्टिंग की दुनिया से राजनीति की दुनिया में प्रवेश करने वाले पवन कल्याण, जो फिलहाल आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री है। उनके लिए यह दुखद समय है। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर मंगलवार सुबह अपने स्कूल में हुई आग दुर्घटना में झुलस गए है। इस दौरान उन्हें काफी ज्यादा चोटें आयी है।  खबरों के मुताबिक, जिस स्कूल में मार्क शंकर पढ़ते थे, वहां आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन को आया गुस्सा, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से कैंसर

 

जन सेना पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस घटना के कारण मार्क के हाथ एवं पैर झुलस गए हैं और धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मार्क का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कल्याण ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने अराकू घाटी के पास कुरीडी के ग्रामीणों से वादा किया था कि मैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने जाऊंगा और मैं यह दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में विकास कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद वह तत्काल सिंगापुर रवाना होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Ground Zero Trailer | इमरान हाशमी ने बीएसएफ अधिकारी की निभाई भूमिका, कश्मीर में करते दिखे आतंक का खात्मा!

 


पवन कल्याण, जो वर्तमान में अल्लूरी सीताराम राजू जिले के आधिकारिक दौरे पर हैं, को पार्टी नेताओं और अधिकारियों ने सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा को छोटा करें और अपने बेटे के पास सिंगापुर जाएं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील