Pawan Khera ने जयशंकर को बताया असफल मंत्री, कहा- चीनी आक्रामकता पर सवाल से बचती है सरकार

By अभिनय आकाश | Feb 24, 2023

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर असम पुलिस द्वारा 'नरेंद्र गौतमदास मोदी' वाली टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता ने पार्टी के चल रहे पूर्ण सत्र के बीच रायपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया और फिर पवन खेड़ा को उनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया गया था। था। अब पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पवन खेड़ा ने कहा, "आप सभी देश के हालात जानते हैं... कभी-कभी प्लेन के गेट खुल जाते हैं।"

इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी की हत्या के बाद छोड़ी थी पार्टी, कभी कांग्रेस से बिगड़े थे रिश्ते! कौन हैं पवन खेड़ा, 1 साल पहले जिग्नेश मेवाणी को भी उठाने आई थी असम पुलिस

पवन खेड़ा ने कहा कि भारत और कांग्रेस आपस में जुड़े हुए हैं। आपकी जिम्मेदारी तब बढ़ जाती है जब सरकार मीडिया को चुप कराने की कोशिश करती है, बेरोजगारी, चीनी आक्रामकता पर सवाल से बचती है और विपक्ष को लाल आंख दिखाती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन पर हालिया बयान पर हमला बोलते हुए पवन खेड़ा ने कहा, 'जयशंकर ने खुद विदेश मंत्री से लेकर असफल मंत्री तक एफएम का फुल फॉर्म बदल दिया। चीन की तरह उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम इससे लड़ नहीं सकते।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज