पवार ने 1978 में अपनी महाराष्ट्र सरकार के समर्थन के लिये चंद्रशेखर की तारीफ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2020

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने 1978 में महाराष्ट्र में प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार के गठन में मदद का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दिया। पवार परांडवाड़ी के भारत यात्रा केंद्र में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां चंद्रशेखर की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया। पवार ने इस मौके पर समाजवादी नेता के साथ अपने संबंधों को याद किया। उन्होंने कहा, “चंद्रशेखर हमेशा जमीनी स्तर पर लोगों के साथ काम करने के लिये तैयार रहते थे।

इसे भी पढ़ें: JNU के छात्रों पर सोच-समझकर कायराना हमला किया गया: शरद पवार

उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और मैं खुशकिस्मत था कि मुझे कुछ सालों तक उनके साथ काम करने का मौका मिला।” पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी से अच्छे संबंधों के बावजूद चंद्रशेखर आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए और जेल भी गए।  चार बार मुख्यमंत्री रहे पवार ने कहा, “कांग्रेस में (1978 में) कुछ मतभेद के बाद महाराष्ट्र में बने राजनीतिक गतिरोध को मैं भूल नहीं सकता। राज्य को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी और चंद्रशेखर ने मुझसे कहा कि ‘आपको (पवार को) सरकार की जिम्मेदारी लेनी होगी’, और अपनी पार्टी का समर्थन मुझे दिया।” पवार ने कहा, “उन्होंने अपनी बात रखी, मुझे राज्य का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली और इसका श्रेय उन्हें जाता है।”

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar