सोनिया से मिलने के बाद बोले पवार, सरकार पर नहीं हुई बात, कांग्रेस-NCP नेता हालात का लेंगे जायजा

By अभिनय आकाश | Nov 18, 2019

शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात की और कहा कि सरकार बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। पवार ने कहा कि सोनिया गांधी से महाराष्ट्र के हालात पर चर्चा हुई है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और कांग्रेस-एनसीपी नेता हालात का जायजा लेंगे। 

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शरद पवार की मीटिंग करीब 50 मिनट चली। बैठक के बाद शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास चले गए जहां अजीत पवार पहले से ही मौजूद हैं। खबरों के अनुसार थोड़ी देर में संजय राउत और शरद पवार की मीटिंग होने वाली है।

प्रमुख खबरें

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज

सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया

RSS अब कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने विरोध किया था: Rahul Gandhi