पवार, येचुरी 26 जनवरी को संविधान बचाओ मार्च का नेतृत्व करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2018

मुंबई। उच्चतम न्यायालय में हाल में खड़े हुए संकट की पृष्ठभूमि में राकांपा प्रमुख शरद पवार संविधान की रक्षा के उद्देश्य के साथ 26 जनवरी को मुंबई में एक मार्च की अगुआई करेंगे। भारतीय न्यायपालिका में शुक्रवार को तब तूफान आ गया था जब उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मुकदमों के आबंटन सहित कुछ समस्याओं को उठाया था। उनका कहना था कि कुछ मुद्दे शीर्ष अदालत को प्रभावित कर रहे हैं। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि मार्च में पवार शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा जरूरी नहीं कि इसका मतलब हो कि पार्टी मार्च का हिस्सा बनने जा रही है।’’

 

मार्च के आयोजकों में से एक ने बताया कि माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर, दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी, कोटा आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल और सांसद तथा किसान नेता राजू शेट्टी के भी संविधान बचाओ मार्च में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जदयू के बागी नेता शरद यादव तथा महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी को भी मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस पर वह मार्च में शामिल होंगे।

 

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?