पीसीबी ने पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार खत्म किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2018

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भुगतान मुद्दों के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार समाप्त कर लिया है। मुल्तान सुल्तांस ने साल के शुरू में पीएसएल के तीसरे चरण में पदार्पण किया था और उनकी टीम में कप्तान शोएब मलिक और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम मौजूद थे।

टीम प्रबंधन में आस्ट्रेलियाई टाम मूडी शामिल थे। पीसीबी ने शनिवार की रात को दिये बयान में कहा कि उसने मुल्तान सुल्तांस के मालिक शोन प्रोपर्टीज ब्रोकर एएलसी के साथ फ्रेंचाइजी करार समाप्त कर दिया है। बयान के अनुसार, ‘‘इस करार के खत्म होने के साथ टीम के संबंध में सारे अधिकार पीसीबी के पास आ जाते हैं। ’’ शोन प्रोपर्टीज पीसीबी के बार बार याद दिलाने के बाद भी बैंक गारंटी सौंपने में विफल रही।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल