पीडीपी की महबूबा और कांग्रेस के नासिर हुसैन ने हज कोटे में कटौती पर चिंता जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

विपक्षी नेताओं ने रविवार को दावा किया कि सऊदी अरब से आ रही रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि भारत के हज कोटे में अचानक कटौती कर दी गई है तथा उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को सऊदी अरब के समक्ष उठाए।

हालांकि, इस मामले पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। कांग्रेस महासचिव सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 52,000 भारतीय हज यात्रियों के हज ‘स्लॉट’ भुगतान के बावजूद रद्द कर दिए गए।

उन्होंने कहा, मैं माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वह सऊदी अधिकारियों के साथ तत्काल बातचीत शुरू करें, ताकि कोई समाधान निकाला जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत को ‘स्लॉट’ वापस मिल जाएं। भारत की बड़ी मुस्लिम आबादी अधिक संख्या में स्लॉट की हकदार है!

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबर आ रही है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत के निजी हज कोटे में से 80 प्रतिशत में अचानक कटौती कर दी गई है। इस फैसले से देश भर के हज यात्रियों और टूर ऑपरेटर को काफी परेशानी हो रही है।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ