Varanasi में Modi के समर्थन में देशभर से पहुँचे लोग, तपती धूप में भी कर रहे प्रचार

By Prabhasakshi News Desk | May 28, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने तमिलनाडु, हरियाणा और गाजियाबाद से पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों से बात की। 


इस दौरान भाजपा के समर्थकों ने तमिलनाडु और दक्षिण भारत को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की बदौलत दक्षिण भारत में भी कई सीटों पर कमल खिलाने की उम्मीद है। उनके अनुसार, भाजपा का 10 साल का शासन कांग्रेस के 60 साल के शासन से बहुत बेहतर रहा है। महिलाओं ने फ्री राशन, शौचालय और उज्ज्वला जैसी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की। 


रोजगार की दिशा में सरकार के द्वारा उठाये गए कदमों को लेकर सरकार की कामकाज की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्किल डेवलपमेंट के चलते नौकरी देने वाले युवाओं को लगातार बढ़ावा दे रही है। अबकी बार, 400 का नारा देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे वाराणसी की गलियों में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका