Numerology: इन तीन मूलांकों के जातक स्वभाव से जिद्दी, ओवरथिंकिंग के कारण खुद को करते हैं परेशान

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 19, 2025

न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में बताया गया है कि अलग-अलग तारीखों में जन्मे लोग एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। मूलांक नबंर से जान सकते हैं, व्यक्ति का स्वभाव का पता चलता है। इस लेख में हम आपको ऐसे मूलांक के बारे बताने जा रहे हैं, जो सबसे जिद्दी होते हैं और अपने इस स्वभाव के चलते अपना ही काम खराब भी करते हैं। अंक शास्त्र में 1 से लेकर 9 मूलांक के जातक एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। आइए आपको बताते हैं न्यूमेरेलॉजी की दुनिया में किन-किन मूलांक के लोगों को सबसे जिद्दी बताया गया है।


मूलांक 1


अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 वालों का ग्रह स्वामी सूर्य है। जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 होता है। वैसे तो मूलांक 1 वाले हर चीज सही होते हैं, हालांकि इनका स्वभाव काफी जिद्दी होता है, जो हर किसी को परेशान करता है। मूलांक 1 वाले लोग किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले कई लोगों की राय लेने की प्रवृत्ति रखते हैं। इसकी वजह से वे अक्सर अधिक सोच-विचार में उलझ जाते हैं। कभी-कभी उनमें चिड़चिड़ापन भी आ जाता है, और जब काम उम्मीद के अनुसार नहीं चलता, तो वे जल्दबाज़ी में कोई निर्णय लेकर उस पर अड़ जाते हैं। ऐसे में उनके गलत फैसला लेने की संभावना बढ़ जाती है।


मूलांक 4 


जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 4,13, 22 और 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है। मूलांक 4 वाले काफी मेहनती होते हैं और यह लोग सबकी मदद करते हैं। लेकिन यह लोग काफी चीजों को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। इन लोगों का सबसे नेगेटिव प्वाइंट इनका जिद है। जिद के चलते ये अपना सारा काम बिगाड़ लेते हैं। आखिर में ये लोग ओवरथिकिंग करने के बजाय कुछ नहीं होता है। अपनी जिद्द के चलते ये लोग कई लोगों से दुश्मनी मोल लेते हैं।


 मूलांक 9 


मूलांक 9 वाले लोग भी इस सूची में शामिल होते हैं। किसी भी महीने में 9, 18 या 27 तारीख को जन्मे वाले व्यक्ति का मूलांक 9 होता है। अपने जिद्दी और दृढ़ स्वभाव के कारण वे कई बार खुद ही परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। माना जाता है कि इनमें मौजूद यह जिद्दीपन उनके स्वामी ग्रह मंगल के प्रभाव के कारण होता है। कई स्थितियों में इनकी यह दृढ़ता इनके लिए फायदेमंद साबित होती है, लेकिन कुछ मौकों पर यही स्वभाव उनकी योजनाओं और कामों को बिगाड़ भी देता है। जिद्दी स्वभाव के चलते मूलांक 9 वालों में गुस्सा सबसे अधिक होता है। जिद के कारण यह किसी सही फैसले पर नहीं आ पाते हैं और फिर बाद में उस बात को सोच-सोचकर खुद ही परेशान रहते हैं।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे