ईरान में पेट्रोल की 50 फीसदी कीमतें बढ़ने से भड़के लोग, प्रदर्शन के दौरान एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2019

दुबई। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला खामेनी ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वे ‘डाकू’ हैं और उन्हें ईरान के दुश्मनों का समर्थन प्राप्त है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है। देश के सरकारी टीवी ने रविवार को खामेनी द्वारा सरकार के कदम का समर्थन किए जाने की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: शुरुआती रुझानों में विपक्षी उम्मीदवार गौतबाया राजपक्षे आगे

ईरान सरकार ने घोषणा की है कि हर माह शुरुआती 60 लीटर पेट्रोल की खरीद पर कीमत में 50 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी और इस सीमा से अधिक पेट्रोल खरीदने पर कीमत में 300 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी। इस घोषणा के कुछ घंटे बाद ही ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

इसे भी पढ़ें: बंदूकधारियों ने श्रीलंकाई मतदाताओं को लेकर जा रही बसों पर चलाई गोलियां

अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान सिरजान शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एक ईंधन डिपो में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसे नाकाम कर दिया। सिरजान के कार्यकारी गवर्नर मोहम्मद महमूदाबादी ने बताया कि एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह गोली से मारा गया या किसी अन्य वजह से।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी