भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले लोगों को किया जाएगा कैद! इस बात से डरी मॉरिसन सरकार?

By अभिनय आकाश | Jun 10, 2021

अगर आप भारत से ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं! ऑस्ट्रेलिया में भारत से आने वाले लोगों को डिटेंशन कैंप में कैद करने की तैयारी की जा रही है। जिसके पीछे की वजह है डर कोरोना के अति संक्रामक स्ट्रेन की चपेट में आने जाने का, दरअसल, वहां कि स्कॉट मॉरिसन सरकार को इस बात का भय है कि कहीं भारत से आने वाले लोगों के माध्यम से कोरोना का अति संक्रामक स्ट्रेन उनके देश में न दस्तक दे दे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में लागू किया गया अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाई हुई थी। लेकिन अभी भी वहां से आने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से क्वारंटाइन किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने कहा, सेबी के आदेश से मौजूदा योजनाओं पर असर नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलयाई राज्य वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ऑस्ट्रेलिया भारत से लौटने वाले यात्रियों को क्रिसमस द्वीप पर एक डिटेंशन कैंप में रखने पर विचार कर रहा है। रूसी समाचार एजेंसी की खबर की माने तो राज्य सरकार की तरफ से कॉमनवेल्थ डिटेंशन फैसलिटी, रॉटनेस्ट द्वीप डिटेंसन फैसिलिटी भी शामिल है।  गौरतलब है कि इससे पहले भारत में कोरोना के दूसरे वेब को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर बैन लगा दिया था। भारतीय पर्यटक और भारत में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जो यहां लौटना चाहते हैं, उनके ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। यहां तक कि यात्रा प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों को 500,000 डॉलर का जुर्माना और पांच साल की कैद की धमकी दी गई थी।  

 वैक्सीनेटेड ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए सरकार बना रही है प्लान

ऑस्ट्रेलिया में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि वहां की सरकार की तरफ से पूरी तरह वैक्सीनेट हुए अपने नागरिकों के लिए एक पायलट प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसका मकसद अगस्त से वैक्सीनेटेड लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति देना है। इससे कम खतरे वाले डेस्टिनेशन शामिल होंगे। वहीं देश लौटने पर इन्हें कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। वहीं, देश लौटने पर इन्हें कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अभी तक लोगों को 52 लाख वैक्सीन डोज दी गई है। वहीं, अगर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों की बात करें तो उनकी संख्या 6.52 लाख है।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया