सीमा पर रहने वाले लोग देश के ‘सबसे बड़े स्ट्रेटजिक असेट’ : राजनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2018

भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारतीय सीमा पर रहने वाले लोगों को हम सामान्य नहीं, बल्कि भारत का ‘सबसे बड़ा स्ट्रेटजिक असेट’ मानते हैं, इसलिए हमने उनकी सुरक्षा के लिए 1400 नये बंकर बनाने का निर्णय लिया है जो कुछ ही महीने में तैयार हो जाएंगे। पाकिस्तान की ओर से सीमा के निकट रह रहे भारतीयों पर बढ़ते हमलों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमा पर रहने वाले लोगों को हम सामान्य नहीं, बल्कि भारत का ‘सबसे बड़ा स्ट्रेटजिक असेट’ मानते हैं। रणनीतिक दृष्टि से रहने वाले….।’’उन्होंने कहा, ‘‘यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन उनकी (पाकिस्तान) ओर से होता है तो सुरक्षा के लिए 1400 नये बंकर बनाने का निर्णय लिया गया है। कुछ ही महीनों के अंदर इन बंकरों को बनाकर तैयार कर देंगे।’’भाजपा नीत केन्द्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि इन चार साल में देश में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार साल में देश की सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसमें कोई बड़ी आतंकवादी वारदात नहीं हुई। 

 

गुरदासपुर और पठानकोट पर पाक प्रायोजित आतंकवादियों ने हमला करके पठानकोट के एयरबेस को तबाह करने की कोशिश की थी। गुरदासपुर में भी उन्होंने हमला करने की कोशिश की थी लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया। सारे के सारे आतंकवादी मारे गये।’’उन्होंने कहा, ‘‘और इसके बाद कोई भी बड़ी आतंकवादी घटना देश में नहीं होने दी गई। एक अच्छी कामयाबी मिली है।’’ एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवाद को बंद करे। आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करे। यदि आतंकवाद से पाक अकेले नहीं निपट पाता है तो वह पड़ोसी देश भारत का सहयोग प्राप्त करे। भारत सहयोग करेगा।’’ उन्होंने बताया कि जब हम चार साल पहले केन्द्र में सत्ता में आये थे, तब देश के कुल 126 जिले माओवादी उग्रवाद एवं नक्सलवाद से प्रभावित थे। लेकिन आज ये घटकर 90 जिले हो गये हैं। उन जिलों को भी हमने नक्सलवाद से प्रभावित माना है, जहां पर नक्सलियों ने बिजली के ट्रांसफार्मर पर आग लगाने एवं लूट-खसोट जैसी छिटपुट घटनाओं को अंजाम दिया है। राजनाथ ने कहा, ‘‘लेकिन अब मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि माओवादी उग्रवाद बडी मुश्किल से 10 से 11 जिलों में विशेष रूप से सिमट कर रह गया है।’’

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar