इंडियन आर्मी को गाली देने वाले शाहिद अफरीदी का केरल के लोगों ने किया जमकर स्वागत, दुबई में किया गया पाक क्रिकेटर को सम्मानित

By Kusum | May 31, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी को गाली देने वाले शाहीद अफरीदी का केरल के लोगों ने जमकर स्वागत किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर केरल के उसी समुदाय की जमकर आलोचना हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले में मासूम 26 लोगों की हत्या होने के बाद शाहीद अफरीदी ने इंडियन आर्मी को लेकर विवादस्पद बयान दिये थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। 


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अफरीदी मंद पर पहुंचे कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुति को रोककर समुदाय के लोग उन्हें बूम बूम के नारों से स्वागत करते हैं। मंच पर अफरीदी ने कहा कि, मुझे भारत में खासकर केरल का हिस्सा और वहां का खाना बहुत पसंद है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हो गया बूम बूम।


अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान के टीवी चैनल समा टीवी पर बातचीत करते हुए भारत पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि, भारत में अगर पटाखे भी फूटे तो इल्जाम पाकिस्तान पर आता है। उन्होंने भारतीय सेना की भी आलोचना की थी। अफरीदी ने कहा था कि 8 लाख की फौज है कश्मीर में फिर भी ये हो गया। इसका मतलब तुम लोग नालायक हो, निकम्मे हो,सुरक्षा नहीं दे सकते लोगों को। उन्होंने भारतीय मीडिया की कवरेज को बॉलीवुड ड्रामा बताया और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय क्रिकेटरों पर भी निशाना साधा। 


वहीं केरल के इस समुदाय पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर निशाना साधा है। इस दौरान किसी ने लिखा कि कितनी शर्मनाक बात है, पहलगाम हमले के बाद और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले इस पाकिस्तानी को दुबई में मलयाली समुदाय बूम-बूम कहकर स्वागत करता है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील