जनता देश को आर्थिक, सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ सरकार चुने : Ramdev

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

 योग गुरु रामदेव ने बुधवार को जनता से राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए उनसे ऐसी सरकार चुनने को कहा जो देश को आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ हो।

हरिद्वार में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन हमारे सांस्कृतिक सनातन संविधान से चलता है लेकिन देश अपने संविधान से चलता है जिसने हमें वोट देने का एक बड़ा अधिकार दिया है। ,

उन्होंने कहा, ‘‘आप राष्ट्रहित में मतदान जरूर करें। ऐसी सरकार चुनें जो देश को आर्थिक और सामरिक महाशक्ति बनाने में समर्थ हो। ऐसी सरकार को वोट दें जो न केवल विकास के लिए काम करे बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत की भी चिंता करे।’’

रामदेव ने जनता से कहा कि यदि ऐसी सरकार चुनेंगे तो सभी भारतीयों के सपने पूरे होंगे। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होना है। प्रदेश में लोकसभा की पांच सीट है।

प्रमुख खबरें

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी

सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार की महत्ता पर India, अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं: US