अफगानिस्तान टेस्ट नहीं खेलने के पीछे कोहली की मंशा देखनी चाहिये: बोर्ड सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2018

बेंगलुरू। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने आलोचकों से आग्रह किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट नहीं खेलने को लेकर विराट कोहली की खिंचाई करने की बजाय यह समझे कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के लिये ऐसा कर रहे हैं। कोहली जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट की बजाय सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘विराट की ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि वह इस टेस्ट से बाहर रहे। इंग्लैंड की चुनौती के कारण हमें बेहतर तैयारी करनी होगी और यही वजह है कि उसने यह फैसला लिया।’

उन्होंने कहा कि हमने विराट और कुछ अन्य खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देने का फैसला इसलिये ही लिया है ताकि वे इंग्लैंड के हालात में खुद को ढाल सके । यह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिये नहीं बल्कि टेस्ट के लिये है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है और हमारा मानना है कि यही प्रारूप दुनिया भर में क्रिकेट की धुरी है।

 

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11