असम में बदलाव चाहते हैं लोग: सर्वानंद सोनोवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2016

माजुली। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने आज कहा कि असम विधानसभा चुनाव में लोग बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं क्योंकि वे राज्य में विकास चाहते हैं। ब्रह्मपुत्र के बीचोबीच बसे टापू माजुली से चुनाव लड़ रहे सोनोवाल ने कहा, ‘‘स्वतंत्र, बेदाग और सक्षम सरकार के लिए लोग बदलाव चाहते हैं। वे ऐसा प्रशासन चाहते हैं जो उनकी संस्कृति की भी रक्षा करे।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के युवा तबके में बदलाव को लेकर बहुत अधिक उत्साह है और विदेश में रहने वाले एवं राज्य से बाहर रहने वाले लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हैं।

 

सोनोवाल ने दावा किया कि माजुली में सरकार होने के बावजूद उनको और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहना पड़ रहा है। इसके बाद वह डिब्रूगढ़ जिले के लिए रवाना हो गये जहां वह आज अपना मत डालेंगे।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत