Pepperfry के सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2023

नयी दिल्ली। पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन हो गया। कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मूर्ति (51) एक एंजेल निवेशक भी थे। उन्होंने हाल ही में अपनी लिंक्डइन पोस्ट पर पेपरफ्राई में 12 साल पूरे करने की घोषणा की। वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

इसे भी पढ़ें: Hero MotoCorp को हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने एक ट्वीट में कहा, यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मूर्ति ने 2012 में शाह के साथ मिलकर फर्नीचर और घर की सजावट से जुड़ी कंपनी पेपरफ्राई की स्थापना की थी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील