By अनन्या मिश्रा | Dec 23, 2025
काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजा करने की चाहत हर किसी को होती है। लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों की वजह से लोग दर्शन या पूजा के लिए नहीं जा पाते हैं। लेकिन अगर आप भी किसी कारणवश कालभैरव मंदिर दर्शन औऱ पूजा के लिए नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन पूजा की सुविधा शुरू की गई है। इसमें श्रद्धालु ऑनलाइन अपने नाम की पूजा करवाने के साथ प्रसाद भी अपने घर पर मंगा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑनलाइन पूजा बुक करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले कालभैरव मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। आप चाहें तो स्थानीय साइट या ऐप से भी पूजा बुक कर सकती हैं।
बुकिंग करने के लिए आपको नंबर डालकर अकाउंट बनाना है।
फिर लॉगइन करें, जिससे बुकिंग रिकॉर्ड और रसीद मिल सके।
अब जिस मंदिर में पूजा करना चाह रहे हैं, उस मंदिर का नाम सर्च करें।
अगर आप काल भैरव मंदिर में पूजा कराना चाहते हैं तो काल भैरव सर्च करें।
अब काल भैरव पूजा बुक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
लाइव पूजा देखने के लिए 'लाइव स्ट्रीम' का ऑप्शन चुनें।
इसका साथ ही आप पूजा किसके नाम और किस समस्या या खुशी के मौके पर करवा रही हैं, वह सारी डिटेल्स भरें।
जिस दिन पूजा करवा रही हैं, वह डेट चुनें।
पूजा के बाद प्रसाद पाने के लिए अपना एड्रेस डालें। जिससे कि प्रसाद आपके घर आ सके।
अब लास्ट में आपको पेमेंट करना है।
पेमेंट कंफर्मेशन के बाद रसीद और बुकिंग आईडी आपकी मेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर पर आ जाती है।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके नाम पर कैसे पूजा होगी, तो ध्यान रखें कि पंडित जी आपके नाम और गोत्र को बोलते हुए पूजा कराते हैं। वह राहु-केतु और शनि ग्रह की शांति विशेष पूजा करेंगे और जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए फूल अर्पित करते हैं। पूजा के बाद वीडियो सिर्फ 3 दिनों के अंदर आपको व्हाट्सएप पर मिल जाता है। वहीं 7 से 10 दिनों के अंदर प्रसाद भी आ जाता है। वहीं बुकिंग आपके टाइम प्रसाद और पूजा के आधार पर होती है। जिसमें आपको 500 से लेकर 2000 रुपए तक देने होते हैं।