By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 23, 2025
सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इसी दिन मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा करने की परंपरा भी है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुधवार को कुछ खास उपाय करने से गणेशजी और दुर्गा माता दोनों की कृपा प्राप्त होती है। गुड़हल का फूल भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है और मां दुर्गा की पूजा में भी इसका विशेष महत्व माना गया है। यदि बुधवार के दिन श्रद्धा के साथ गुड़हल के फूल से जुड़े उपाय किए जाएं, तो इससे देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति को करियर में उन्नति व सफलता के मार्ग खुलते हैं। आइए आपको इस लेख में बताते हैं बुधवार को आप कौन-से उपाय करें।
जीवन की बाधाएं दूर करने का उपाय
यदि आपके जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो बुधवार के दिन गुड़हल फूल के उपाय जरुर करें। सबसे पहले आप सुबद जल्दी उठकर स्नान करके और साफ वास्त्र को धारण करें। इसके बाद, भगवान गणेश को गुड़हल के फूल अर्पित करें और 'ओम गं गणपतये नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय के करने से जातक के कार्यों में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा, जातक के बिगड़े काम बनने लगते हैं।
करियर में सफलता का उपाय
बुधवार का दिन भगवान गणेश और मां दुर्गा की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह और शाम श्रद्धा के साथ विधिपूर्वक पूजा एवं आरती करना लाभकारी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को दूर्वा और गुड़हल के फूल बहुत प्रिय हैं, वहीं मां दुर्गा की पूजा में भी गुड़हल पुष्प का विशेष महत्व है। इसलिए पूजा के समय इन दोनों वस्तुओं को अर्पित करना चाहिए और दुर्गा माता के मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी और करियर से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं तथा सफलता के नए अवसर प्राप्त होते हैं।
मनोकामना पूर्ति का उपाय
बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके और साफ वस्त्र पहनें। फिर आप मन में अपनी मनोकामना बोलते हुए कुछ ताजे गुड़हल के फूल मां दुर्गा को अर्पित करें और विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के साथ ही बुधवार को दुर्गा चालीसा का पाठ भी अवश्य करना चाहिए। अगले दिन फूलों को मंदिर से उठाकर बहते जल या नदी में प्रवाहित कर दें। यह उपाय करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
धन-धान्य में वृद्धि का उपाय
बुधवार के दिन सुबह देवी दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाएं और कुछ ताजे गुड़हल के फूल उन्हें अर्पित करें। शाम के समय विधिवत रुप से पूजा करने के बाद गुड़हल के फूलों को मंदिर से उठाकर लाल रंग को साफ वस्त्र में बांध लें। इस पोटली को अपनी अलमारी या धन की तिजोरी में रखें। इसको अगले बुधवार के दिन बदल देना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।