CAA के विरोध में रामलीला मैदान से लेकर संसद तक मार्च करने की अनुमति देने से पुलिस ने किया इंकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक संगठन को रामलीला मैदान से संसद तक मार्च करने की अनुमति देने से मना कर दिया। विभिन्न छात्र संगठनों की संस्था ‘द यंग इंडिया कॉर्डिनेशन कमेटी’ ने मंगलवार को मार्च का आह्वान किया था। पुलिस ने बताया कि मार्च के संबंध में अनुमति मांगी गई थी जिसे देने से इनकार कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: भीम आर्मी ने UN को लिखा पत्र, कहा- भारत में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन

जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, ‘‘ हमने 27 फरवरी को अनुमति मांगते हुए आवेदन दिया था और आज हमें मंजूरी नहीं मिलने की जानकारी दी गई। यह अंतिम समय में दी गई सूचना है।’’ बालाजी इस मार्च के आयोजकों में से एक हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में अबतक 1300 लोग गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मार्च में कई शहरों के छात्र शामिल हो रहे हैं, हम रामलीला मैदान में जुटेंगे और देखेंगे कि क्या किया जाना चाहिए।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील हालात के मद्देनजर इजाजत नहीं दी गई है।

इसे भी देखें: थम नहीं रहा प्रतिक्रियाओं का दौर ? नेता कब तक छिड़कते रहेंगे जले पर नमक

प्रमुख खबरें

Field Marshal Asim Munir पाकिस्तान के पहले CDF नियुक्त

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा