गार्गी कालेज प्रकरण की CBI जांच के लिये उच्च न्यायालय में याचिका दायर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2020

नयी दिल्ली। स्थानीय गार्गी कॉलेज में पिछले सप्ताह एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्राओं से कथित छेड़छाड़ मामले की अदालत की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध करते हुए बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई। इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था और याचिकाकर्ता, एक वकील को उच्च न्यायालय जाने के निर्देश दिये थे। उच्चतम न्यायालय के फैसले के कुछ घंटे बाद वकील ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की। वकील एम एल शर्मा ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि कॉलेज परिसर की सभी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाये। इसके साथ ही उन्होंने इस ‘सुनियोजित आपराधिक साजिश’ के पीछे के व्यक्तियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में बुधवार को 18 से 25 वर्ष के बीच के दस लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: जब वे गार्गी की लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे, तब सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहे...

गार्गी कालेज में छह फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ व्यक्तियों का एक समूह भीतर घुस आया और उसने लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी। वहां मौजूद लोगों ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मी इस घटना को चुपचाप देखते रहे। शर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि यह दिल्ली चुनाव की पृष्ठभूमि में एक सुनियोजित राजनीतिक और आपराधिक साजिश थी और घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका में दावा किया गया है, ‘‘जय श्री राम के जानबूझकर लगाये गये नारों से पता चलता है कि यह एक राजनीतिक, सुनियोजित साजिश है’’ और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धाराओं 452 (हमला करना, या नुकसान पहुंचाने के इरादे से अनधिकृत तरीके से घुसना), धारा 354 (महिला की मर्यादा को क्षति पहुंचाने के लिए उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा 509 (किसी महिला की मर्यादा का अनादर करने के आशय से कोई अश्लील शब्द कहना, हावभाव प्रकट करना या कोई कृत्य करना) और धारा 34 (साझा आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ