मध्यप्रदेश: सीमावर्ती अनूपपुर जिले में पेट्रोल 120 और डीजल 109 के पार पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई। एक पेट्रोल पंप संचालक ने यह जानकारी दी। अनूपपुर के पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। उन्होंने कहा कि बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर बिका था।

इसे भी पढ़ें: युद्ध के नए क्षेत्र क्षेत्रीय सीमाओं से नागरिक समाज में चले गये हैं : डोभाल

वहीं, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने  को बताया कि बृहस्पतिवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 38 पैसे के वृद्धि के बाद 106.35 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 116.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.97 रुपए प्रति लीटर था। शर्मा ने बताया कि भोपाल में एक अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.33 रुपए और 99.05 रुपए प्रति लीटर थी। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मात्र 28 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 21 बार वृद्धि हुई है। भोपाल में एक अक्टूबर से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.61 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है, जबकि डीजल के भाव में 7.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

प्रमुख खबरें

Asian Relay Championships: भारत की 4X400m रिले टीम ने एशियाई रिले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता Gold Medal

सहानुभूति हासिल करने के लिए केजरीवाल पर हमला करा सकती है AAP : Virendraa Sachdeva

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत, चार घायल

Madhya Pradesh : पति ने डाक से पत्र भेजकर पत्नी को तीन तलाक दिया, मामला दर्ज