मोदी सरकार ने कहा- अचार और मुरब्बा बेचकर अपनी तकदीर बदलें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2018

भोपाल। पकोड़ा विवाद के बाद एक केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि यदि कोई सही दिशा में सोचे तो अचार और मुरब्बा बेचकर भी अपनी तकदीर बना सकता है। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'सिर्फ पकोड़े नहीं, अचार औऱ मुरब्बा बनाना भी रोज़गार है। राजस्थान में मेरे एक दोस्त की पत्नी मुद्रा से लोन लेकर अचार, मुरब्बा बनाकर दो करोड़ रुपये का कोराबार कर रही हैं।’’ 

मंत्री ने यह बात पकोड़े बेचकर रोजगार पैदा करने के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर कही। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'आप पकोड़े की बात कर रहे हैं। मैं अचार की बात बताता हूँ। मेरे एक मित्र हैं। साधारण कार्यकर्ता हैं। उनकी जो पत्नी हैं, उनके हाथ में भगवान का दिया जादू है। वो ऐसा अचार औऱ मुरब्बा बनाती हैं कि कोई आदमी दो रोटी खाता है तो पाँच के बिना नहीं रुकेगा। मैंने कहा कि व्यावसायिक उत्पादन करो। उनको मुद्रा से लोन मिला, तो दो साल में उनका कारोबार दो करोड़ रुपये को पार कर गया और एक ब्रांड बना। ऐसे हजारों उदाहरण हैं।’’

 

उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं तथा देश में 14 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक के लोन मिले हैं। शेखावत ने मीडिया को नसीहत देते हुये कहा कि अगर जिम्मेदारी के साथ सोचना शुरू करें तो वो भी उनकी तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, 'मीडिया को साढ़े सात करोड़ शौचालय में सिर्फ वो ही शौचालय दिखते हैं जिनमें किसी गरीब ने बेटी की शादी का सामान रख लिया है।’’ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि खरीफ की फसलों पर केंद्र सरकार के फैसले से किसानों के घर दिवाली मनी है।

 

हालांकि, केन्द्रीय मंत्री का अचार और मुरब्बा बेचकर रोजगार बनाने का सुझाव यहां कांग्रेस को रास नहीं आया। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, 'मंत्री का बयान पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है। युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली केन्द्र सरकार के वह मंत्री हैं और अब उनको पकोड़े और अचार, मुरब्बे बेचने की सलाह दे रहे हैं। यह युवाओं के साथ एक मजाक है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत