कुशीनगर हादसे में 11 बच्चों की मौत, पीयूष गोयल ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

By अनुराग गुप्ता | Apr 26, 2018

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानव रहित क्रासिंग में एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 11 बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 7 जख्मी हैं। जख्मी बच्चों को उपचार के अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 3 बच्चों की हालात नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के तुरंत बाद ही उत्तर प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली तक में हड़कंप मच गया। 

हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार जरूरी कदम उठा रही है। वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल दुख जाहिर करते हुए कहा कि कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है। हालांकि, वह खुद जख्मी बच्चों से मिलने के लिए अस्पताल जाने वाले हैं। फिलहाल, कुशीनगर में मातम छाया हुआ है और परिजन सड़कों पर उतर आए है। 

प्रमुख खबरें

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान