देश में बदलाव लाने के लिये केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोगों से मांगे सुझाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बदलाव लाने के लिये लोगों से विचार आमंत्रित किये। सरकार के आयात में कमी लाने के प्रयास तथा देश को आत्म निर्भर बनाने के अभियान के बीच गोयल ने लोगों से विचार मांगे हैं। पीयूष गोयल के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मंत्री पीयूष गोयल से जुड़िये और अपने विचार साझा कीजिए। देश में बदलाव लाने की यात्रा का हिस्सा बनें।’’

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान म्यूचुअल फंड योजनाओं ने दिया 25 प्रतिशत का रिटर्न

इसके लिये लोगों को पंजीकरण के लिये गूगल फार्म भरने की जरूरत होगी। अपने विचार या सुझाव देने के लिये फार्म में नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर खाता साझा करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुये पिछले महीने कहा था कि कोरोना वायरस संकट ने भारत को आत्म निर्भर बनने का मौका दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी क्षमता के दम पर, अपने तरीके से आगे बढ़ना है और इसके लिये एक ही रास्ता है और वह है आत्मनिर्भर भारत।

प्रमुख खबरें

सदियों पुराने शिल्प को जीवित रखने वाले कश्मीर के शिकारा नाव निर्माताओं से मिलें

कांग्रेस नेता ही कांग्रेस की राम मंदिर के प्रति डरावनी सोच को कर रहे बेनकाब!

अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने काटी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती

Noida में दहेज हत्या के मामले में पति और ससुर गिरफ्तार