बच्चों को बेहद पसंद आएगा यह बेहतरीन स्नैकस ''पिज्जा परांठा''

By मिताली जैन | Apr 27, 2019

पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाती है। शायद ही कोई बच्चा हो जो पिज्जा खाने के लिए मना करे, लेकिन मैदे से बने पिज्जा सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे में अगर आप पिज्जा का टेस्टी स्वाद एक हेल्दी तरीके से बच्चों के सामने परोसना चाहती हैं तो उन्हें पिज्जा परांठा बनाकर दीजिए। यह एक बेहतरीन स्नैक्स है, जो बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं पिज्जा परांठा बनाने की विधि−

इसे भी पढ़ें: घर में कुछ इस अंदाज में बनेगा तंदूरी पॉपकॉर्न, जानिए पूरी विधि

सामग्री−

आटा गूंथने के लिए 

200 ग्राम आटा

एक टेबलस्पून ऑयल

एक चम्मच नमक

एक चुटकी बेकिंग सोडा

स्टफिंग के लिए

आधा कप पिज्जा सॉस

आधा कप बारीक कटी गाजर

आधा कप बारीक कटे प्याज

आधा कप बारीक कटी शिमलामिर्च

आधा कप कटा हुआ पनीर

आधा कप ग्रेटेड मोजरेला

आधा कप फ्रोजन मटर

एक चम्मच नमक

आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर

एक टेबलस्पून इटेलियन हर्ब

एक टेबलस्पून टोमेटो कैचप

मोजरेला चीज़

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों के लिए इस तरह बनाएं कस्टर्ड आईसक्रीम

विधि− पिज्जा परांठा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में ऑयल गर्म करें। अब इसमें प्याज डालकर हल्का भूनें। इसके बाद इसमें गाजर, शिमलामिर्च व मटर डालकर करीबन दो से तीन मिनट तक पकाएं। करीबन तीन से चार मिनट बाद इसमें पनीर, नमक, काली मिर्च पाउडर व इटैलियन सीजनिंग डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचप, पिज्जा सॉस मिलाएं और चार से पांच मिनट तक पकाएं। अब गैस बंद कर दें और इसमें कद्दूकस किया हुआ चीज़ मिक्स करें। आपकी स्टफिंग तैयार है।

 

अब आटा गूंथने के लिए परात लेकर उसमें आटा, नमक व सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब पानी की सहायता से आटा तैयार करें। अब इसमें ऑयल डालकर एक बार फिर अच्छे से गूंथे। अब आटे को ढककर करीबन दस मिनट के लिए छोड़ दें। अब आटे से चार या छह लोइयां तोड़ें और उेस गोल−गोल घुमाएं। अब एक−एक करके लोइयां लें और उन्हें बेलें। इसके बाद एक प्लेट की सहायता से उसे गोल काटें। अब दोनों लोइयों पर घी लगाकर फैलाएं और एक रोटी के उपर अच्छे से स्टफिंग डालकर चारों तरफ फैलाएं। इसके उपर थोड़ा सा चीज़ कद्दूकस करके डालें। अब रोटी के किनारों पर हल्का−हल्का पानी लगाएं और दूसरी रोटी को इसके उपर रखकर अच्छे से कवर करें व काटे की मदद से दबाकर अच्छी तरह सील करें ताकि सेंकते समय यह बाहर न निकले और न ही खुले। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इस तरह झटपट बनाएं मजेदार मैंगो मिल्कशेक

अब एक पैन या तवा गर्म करें और फिर यह तैयार की गई रोटी उस पर रखें। अब लिड लगाकर इसे रोस्ट करें। जब यह एक तरफ से सिक जाए तो बेहद ध्यान से पलटकर दूसरी तरफ से भी सेकें। अब दोनों तरफ घी या बटर लगाएं। अब इसे पलटते हुए सेकें। जब यह अच्छी तरह सिक जाए तो इसे प्लेट में निकालें और पिज्जा कटर की मदद से काटें।

 

इसे गरमा−गर्म सर्व करें। 

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज