Bihar में बीजेपी और राजद ही दो बड़ी पार्टियां, PK का नीतीश पर निशाना, कहा- जदयू की कोई स्वतंत्र पहचान नहीं

By अभिनय आकाश | Feb 23, 2023

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी जनता दल-यूनाइटेड पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में केवल दो बड़े खिलाड़ी हैं, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) हैं। बिहार के मुख्यमंत्री की पार्टी जेडी-यू को हमेशा जीवित रहने के लिए एक बैसाखी की आवश्यकता होती है। प्रशांत किशोर ने सीवान में संवाददाताओं से कहा कि लोग लालू प्रसाद के कार्यकाल के कानूनविहीन युग के बारे में सोचने के लिए अभी भी कांपते हैं, जिसे आज भी ‘जंगल राज’ के रूप में याद किया जाता है। फिर भी, मुसलमान राजद को वोट देते हैं क्योंकि वे कहते हैं कि वे भाजपा को वोट नहीं दे सकते। 

इसे भी पढ़ें: 'साढ़े 8 साल के बाद हिजड़ों की फौज में आएगा देश का नाम', बिहार के मंत्री के विवादित बोल

पीके ने कहा कि जदयू की कोई स्वतंत्र पहचान नहीं है। इसलिए, यह विकल्पों की कमी है जो लोगों की पसंद को निर्धारित करती है, न कि किसी पार्टी द्वारा कोई महान कार्य। यही कारण है कि नवंबर 2005 के बाद से नीतीश सरकार के पहले पांच वर्षों में कुछ प्रगति के बावजूद बिहार में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है। पहले कार्यकाल के बाद, नीतीश कुमार ने भी दिशा खो दी। प्रशांत किशोर ने 2020 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के पार्टी के समर्थन पर जद-यू के साथ रास्ते अलग कर लिए। पिछले साल, किशोर ने पश्चिम चंपारण जिले से राज्य को पार करते हुए 3,000 किलोमीटर 'जन सूरज' पैदल मार्च शुरू किया। 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार