Lok Sabha Elections 2024 के दौरान West Bengal में हालात को देखते हुए Central Armed Police Forces (CAPF) को तैनात करने की योजना

By रेनू तिवारी | Apr 05, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: शनिवार (6 अप्रैल) को चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक में पहले चरण में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों की सटीक तैनाती को अंतिम रूप दिया जाएगा।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल के सीईओ आरिज आफताब, पश्चिम बंगाल के नोडल पुलिस अधिकारी आनंद कुमार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राज्य समन्वयक बी.के. शर्मा शामिल होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में, तीन लोकसभा क्षेत्र जहां मतदान होंगे, वे हैं कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार। सूत्रों ने बताया कि इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर तैनाती सुनिश्चित करने के लिए 300 सीएपीएफ कंपनियों की जरूरत होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali का अगला प्रोजेक्ट Love and War, पुरानी फिल्म 'संगम' से काफी हद तक होगा प्रेरित

 

पश्चिम बंगाल में 170 से अधिक सीएपीएफ कंपनियां तैनात की जाएंगी

'सीईओ कार्यालय ने कहा हालांकि, अब तक पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की केवल 177 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिससे 123 और कंपनियों की आवश्यकता बची है। चूंकि आज तक पश्चिम बंगाल के सीईओ कार्यालय को इस बात की कोई पुष्टि नहीं मिली है कि पहले चरण के चुनाव से पहले सीएपीएफ की और कंपनियां राज्य में कब आएंगी, शनिवार को होने वाली बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में जवाब देने को कहा, जानें पूरा मामला

ECI ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पश्चिम बंगाल में सात चरण के चुनावों में कुल 920 कंपनियां तैनात की जाएंगी जो सभी भारतीय राज्यों में सबसे अधिक होंगी। उस विशेष चरण में मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या और संवेदनशीलता के आधार पर केंद्रीय बलों की तैनाती में क्रमिक और चरणबद्ध वृद्धि की योजना है।


प्रमुख खबरें

Chandu Champion का नया पोस्टर रिलीज, टोंड एब्स में दिखे कार्तिक आर्यन, नेटिजन ने कहा- हैरान कर रहा है एक्टर का शरीर

आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल कहा- भारत अगले वित्त वर्ष में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

Jharkhand Kodarma Lok Sabha Election 2024| झारखंड के कोडरमा में कड़ी चुनौती के बीच बीजेपी की नजरें हैट्रिक पर, जाति की राजनीति पर INDIA ब्लॉक बैंक

पहले AI संवाद में अमेरिका ने कहा, China कर रहा है AI का दुरुपयोग