Travel Tips: अक्टूबर में बनाएं केरल का प्लान, पार्टनर संग इन शांत और खूबसूरत जगहों पर करें रोमांस

By अनन्या मिश्रा | Oct 10, 2025

जब भी दक्षिण भारतीय राज्य में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले लोग केरल का नाम लेते हैं। अरब सागर तट पर स्थित केरल एक खूबसूरत राज्य है। जहां पर हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। केरल के हिल स्टेशन्स से लेकर समुद्री इलाके सबसे ज्यादा कपल्स को आकर्षित करते हैं। इसलिए हर महीने दर्जन से अधिक कपल्स केरल रोमांटिक वेकेशन पर जाते हैं। अक्तूबर के महीने में कई कपल्स केरल में रोमांटिक छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केरल की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।


अल्लेप्पी

जब भी केरल की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह घूमने की बात की जाती है, तो कई लोग सबसे पहले अल्लेप्पी का नाम लेते हैं। अल्लेप्पी अपनी मेहमान नवाजी और खूबसूरती के कारण केरल के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: अक्टूबर में पार्टनर के साथ पहाड़ों पर IRCTC का तोहफा, 7 रात 8 दिन का शानदार पैकेज


अल्लेप्पी सबसे ज्यादा सुंदर बैकवाटर, लैगून और खूबसूरत बीजेच के लिए जाना जाता है। समुद्र तट के किनारे कई ऐसे विला और रिसॉर्ट है, जोकि कपल्स का शानदार मेहमान नवाजी करते हैं। बीच के किनारे आप खुशनुमा सुबह से लेकर हसीन शाम का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप पार्टनर के साथ हाउसबोट्स का आनंद ले सकते हैं।


वायनाड

केरल का मुन्नार एक्सप्लोर करने के लिए तो लगभग हर कोई जाता है। लेकिन अगर आप मुन्नार की भीड़-भाड़ से दूर किसी खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो वायनाड एक परफेक्ट जगह है।


यह जगह अपनी खूबसूरती के अलावा चाय-काफी के बागान, शानदार वॉटरफॉल और हरियाली के लिए फेमस है। यहां पर आपको कई ऐसे विला और रिसॉर्ट मिल जाएंगे, जहां पर आप हसीन पल बिता सकते हैं। वायनाड में आप कुरुवा द्वीप, चेम्बरा पीक और बाणासुर सागर बांध जैसी रोमांटिक जगहों पर घूम सकते हैं।


कोवलम

केरल के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक कोवलम अरब सागर के तट पर स्थित है। यहां पर साल के हर महीने देसी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कोवलम सबसे ज्यादा प्राकृतिक सुंदरता और अधिक समुद्री तटों के लिए जाना जाता है। यहां कई कपल्स हवा बीच, कोवलम बीच और लाइट हाउस बीच के किनारे हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।


त्रिशूर

केरल की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में फेमस त्रिशूर घूमने के लिहाज से बेस्ट डेस्टिनेशन है। यह केरल का धार्मिक और ऐतिहासिक शहर भी माना जाता है। इस शहर में आपको खूबसूरती से लेकर स्थानीय संस्कृति का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा। आप यहां पर अथिरापल्ली झरना और वड़ाकुमनाथन मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची