विमान दुर्घटना : योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण शुक्रवार के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी पार्टी के सभी कार्यक्रम अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय से बृहस्पतिवार रात जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, अहमदाबाद में हुई अत्यंत हृदयविदारक विमान दुर्घटना के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिनांक 13 जून 2025 के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

आदित्यनाथ ने एक्स पर अपने शोक संदेश में कहा, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी तथा हादसे के शिकार अन्य यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

इस बीच, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अगले तीन दिनों तक पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित रखने का ऐलान किया है। यादव ने एक्स पर कहा, अहमदाबाद की बेहद दर्दनाक दुर्घटना में जीवन गंवाने वाले हर एक को श्रद्धांजलि! दुख की इस घड़ी में हम सब, हर एक शोकाकुल परिवार-परिजनों के साथ हैं। आगामी तीन दिनों तक सपा के सभी समारोह स्थगित रहेंगे।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट