By अनन्या मिश्रा | Aug 06, 2025
ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से टिकट बुक कर सकती हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको IRCTC द्वारा कराए जाने वाले अगस्त के सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस टूर पैकेज की शुरूआत मुंबई से हो रही है।
इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
इस पैकेज में 4 रात और 5 दिनों की यात्रा कराई जाएगी।
यह टूर पैकेज 06 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसके बाद हर बुधवार इससे सफर कर सकती हैं।
इस टूर पैकेज का नाम KEVADIA WITH AHMEDABAD & AMBAJI DARSHAN EX MUMBAI है।
अकेले यात्रा करने पर 48700 रुपये देने होंगे।
वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 27540 रुपये देने होंगे।
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 22820 रुपये देने होंगे।
भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
इस टूर पैकेज की शुरूआत चंडीगढ़ से होगी।
इस टूर पैकेज में ट्रेन से सफर कराया जाएगा।
यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है।
यह टूर पैकेज 08 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है। वहीं इसके बाद हर शुक्रवार इससे सफर किया जा सकता है।
इसका नाम 'चंडीगढ़ टू राजस्थान' है।
इस टूर में अकेले यात्रा करने पर 35,730 रुपये देने होंगे।
वहीं दो लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 25,130 रुपये पैकेज फीस है।
इसके साथ ही 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 23,215 रुपये है।
इस टूर पैकेज में ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और घूमने के लिए कैब सुविधा भी मिलेगी।
इस टूर पैकेज की शुरूआत हैदराबाद से होगी।
इस दौरान यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
05 अगस्त से इस टूर पैकेज की शुरूआत हो चुकी है। इसके बाद आप हर मंगलवार को इस टूर में शामिल हो सकती हैं।
इसका नाम COASTAL KARNATAKA है।
इस दौरान अकेले यात्रा करने पर 16430 रुपये देने होंगे।
वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 14110 रुपये है।
अगर आप 3 लोग यात्रा कर रहे हैं, तो 8,590 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे।
IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान से पढ़ने के बाद ही टिकट बुक करें।