मार्च तक जेनेरिक दवाओं के 3000 स्टोर खोलने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2016

सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि देशभर में जेनेरिक दवाओं के 534 स्टोर खोले गये हैं और मार्च 2017 तक ऐसे तीन हजार स्टोर खोले जाने का प्रस्ताव है। रसायन तथा उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने उदय प्रताप सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत जेनेरिक दवाओं के उत्पादन करने वाले देशों में प्रमुख है जो अमेरिका जैसे विकसित देशों समेत विभिन्न देशों को इसकी आपूर्ति कर रहा है।

 

उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाओं का मूल्य सामान्यत: देश में ब्रांडेड दवाओं की तुलना में कम है। मंत्री के अनुसार, ‘‘सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (पीएमजेएके) नामक विशेष विक्रय केंद्रों के माध्यम से सभी को किफायती गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (पीएमजेएवाई) शुरू की है।’’ मांडविया ने कहा, ‘‘मार्च 2017 के आखिर तक देशभर में 3000 ऐसे स्टोर खोले जाने का प्रस्ताव है। अब तक देश में ऐसे 534 स्टोर खोले गये हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील