हमारे लिए एशियाई कप में खेलना विश्व कप खेलने जैसा: गुरप्रीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

मुंबई। भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को लगता है कि इंटरकांटिनेंटल कप में टीम के विजयी अभियान से उसे एएफसी एशियाई कप की तैयारी में मदद मिली है। भारत ने इस महीने की शुरूआत में कीनिया को हराकर यहां खेला गया चार देशों का इंटरकांटिनेंटल कप जीता था। टूनामेंट में शामिल दो अन्य टीमें न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे थे।

गुरप्रीत ने कहा, ''पूरी टीम ने इंटरकांटिनेंटल कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट से हमें अगले साल जनवरी में होने वाले एशियाई कप की तैयारी में काफी मदद मिली। हमने यहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम ढीले नहीं पड़ सकते।’’ लेकिन आगे सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली टीम की राह आसान नहीं होगी क्योंकि एशियई कप में भारत के ग्रुप में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और थाइलैंड शामिल हैं। 

संधू ने कहा, ‘‘अपनी बात करूं तो यह (इंटरकांटिनेंटल कप) मेरे लिए मानसिक और शारीरिक रूप से एक अच्छा इम्तिहान था। घरेलू मैदानों पर किसी टूर्नामेंट में अच्छी टीमों के साथ खेलने से हमेशा मदद मिलती है।’’ यह पूछे जाने पर कि एशियाई कप में खेलना उनके और भारतीय टीम के लिए क्या मायने रखता है, गुरप्रीत ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए विश्व कप जैसा है, यह वह जगह है जहां हर एशियाई खिलाड़ी अपने करियर में एक बार खेलना चाहता है और खिलाड़ियों के रूप में हमारे पास यह मौका है।’’

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील