विराट के साथ खेलना मेरे लिये ‘बड़ा मौका’ होगा: वाटसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

बेंगलुरू। आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन इंडियन प्रीमियर लीग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सहज रहेंगे। वाटसन ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने कहा कि उनके लिये कोहली के साथ खेलना ‘बड़ा मौका’ होगा जिनके साथ मैदान में वह कई बार भिड़ चुके हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग, आईपीएल जैसी लीगों में खेलना रोमांचकारी है। मुझे कई खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला जिनके खिलाफ मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका हूं। उदाहरण के तौर पर मुझे विराट के साथ खेलने का मौका मिलेगा और यह मेरे लिये बड़ा मौका होगा। मैं मैदान पर कई बार उनसे बहस कर चुका हूं और मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं।’’ वाटसन ने कहा कि उनके और क्रिस गेल के बीच बीते समय में कई मुकाबले हो चुके थे लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये खेलने की खातिर उन्होंने अपने मतभेदों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘किस तरह दुनिया और आपकी जिंदगी काम करती है, यह शानदार है। क्रिस गेल और मेरे बीच निश्चित रूप से हमारे अंतरराष्ट्रीय कॅरियर के दौरान कई भिड़ंत हुई। जिस दिन आरसीबी ने मुझे नीलामी में चुना, उसी दिन से हमारे बीच (हंसते हुए) मतभेद खत्म हो गये क्योंकि पता चल गया कि मैं उसके साथ खेलूंगा।’’

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील