भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस गेंदबाज का छलका दर्द, बोले- प्लीज मुझे एक और मौका दें

By अनुराग गुप्ता | Jan 05, 2022

नयी दिल्ली। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे जयदेव उनादकट ने भावुक अपील की। आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 2019-20 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और बल्ले से भी अपना योगदान दिया था। 

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए उपकप्तान नियुक्त, पेट में तकलीफ के कारण अय्यर बाहर

क्या बोले जयदेव उनादकट ?

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से बाहर चल रहे जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लाल गेंद की एक तस्वीर साझा करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रिय लाल गेंद, प्लीज मुझे एक और मौका दे दो...मैं तुम्हें गौरवान्वित करूंगा, वादा है!

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को कई ऐतिहासिक जीत दिला चुके हैं ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, जानें उनकी उपलंब्धिया

भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 7 एकदिवसीय और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके जयदेव उनादकट रणजी में सौराष्ट्र का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने साल 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 10 मैचों में 67 विकेट चटकाए थे और उनकी गेंदबाजी के दम पर ही सौराष्ट्र ने खिताब अपने नाम किया था। हालांकि कोरोना महामारी के चलते साल 2020-21 में होने वाला रणजी ट्रॉफी मुकाबला रद्द कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की

जयशंकर ने तमिल नेताओं से की बात, चक्रवात दित्वा की तबाही के बाद भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा, गुजरात में 40 लाख से अधिक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना शुरू

मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर कर रहा केंद्र, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने लगाए आरोप