प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टीबी की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर टीबी की चुनौती से युद्धस्तर पर निपटने और कम से कम हर तिमाही में रिवाइज्ड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस कंट्रोल प्रोग्राम (आरएनटीसीपी) की प्रगति का जायजा लेने को कहा। उन्होंने उनसे मामलों की अधिसूचना, इलाज की सफलता की दर समेत प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की सघन निगरानी की अपील की। 

मोदी ने कहा कि तपेदिक या टीबी सभी संक्रामक बीमारियों में सबसे ज्यादा जालनेवा है और हर साल इसके करीब 29 लाख नये मामले सामने आते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि हर साल करीब 4.20 लाख लोग बीमारी से मारे जाते हैं और उनमें अधिकतर गरीब तबके से आते हैं। टीबी से देश को हर साल करीब 20,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है।

 

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘हम एक ऐसी बीमारी से इस तरह की मानवीय त्राासदी होने नहीं देंगे जिसका इलाज किया जा सकता है और जिसके इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दवा एवं उपचार मौजूद है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील