बारिश से प्रभावित हिमाचल-पंजाब की सहायता करेंगे PM मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2018

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित पंजाब और हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य प्रभावित हुए जिससे सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से राज्य में बाढ़ के बारे में बात की।’

उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दोनों राज्यों में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शिमला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोनकर राज्य में बारिश के बाद की स्थिति का जायजा लिया। ठाकुर ने मोदी को बताया कि वर्तमान मॉनसून में भारी बारिश के कारण राज्य को 1250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।’

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला