पीएम केयर फंड का पैसा राज्यों को दिया जाये: सीताराम येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2020

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कोरोना के खिलाफ अभियान के सुचारू संचालन हेतु सहायता राशि जुटाने के लिये प्रधानमंत्री के नाम पर बनाये गये कोष ‘पीएम केयर’ का पैसा राज्यों को देने की सरकार से मांग की है। येचुरी ने रविवार को कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में राज्यों ने अग्रिम स्तर पर मोर्चा संभाला हुआ है। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकाये का भी पैसा केन्द्र द्वारा राज्यों को नहीं दिये जाने पर ट्वीट कर कहा, ‘‘यह आपराधिक है और स्वयं को हराने के समान है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित युवक ने Tik-Tok पर उड़ाया मास्क पहनने वालों का उपहास, वीडियो वायरल

केन्द्र सरकार को प्रधानमंत्री के नाम पर गठित कोष में एकत्र किये गये हजारों करोड़ रुपये की राशि और उनका बकाया राज्यों को तत्काल देना चाहिये।’’ उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में जीएसटी से हुये राज्यों को नुकसान की भरपाई के रूप में 30 हजार करोड़ रुपये के बकाये का जिक्र करते हुये कहा कि केन्द्र को संकट की इस घड़ी मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे राज्यों को जीएसटी सहित कानून के मुताबिक अन्य बकायों का भी राज्यों को भुगतान करना चाहिये। उन्होंने केन्द्र द्वारा राज्यों के बकाये का भुगतान नहीं करने को अस्वीकार्य बताते हुये कहा, ‘‘राज्य तमाम आर्थिक संकटों के बावजूद कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं। उन्हें अतिरिक्त राशि देने के बजाय केन्द्र द्वारा उनके कानूनी हक के मुताबिक राशि देने से भी इंकार किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी