मोदी ने कर्नाटक के लोगों से कहा, माफ नहीं करना कांग्रेस को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2018

चिकमंगलूर। बेंगलुरू में करीब दस हजार ''फर्जी’’ मतदाता पहचान पत्रों की जब्ती के बाद उठे विवाद को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मतदाताओं से कहा कि वे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ''माफ’’ न करें। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस फर्जी मतदाता पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ''आपने देखा होगा कि कैसे हजारों की संख्या में मतदाता पहचान पत्र, कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन जब्त की गईं। कांग्रेस फर्जी मतदाता पहचान पत्रों के आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। 12 मई को जब लोग मतदान के लिये जाएं तो लोगों को उसे माफ नहीं करना चाहिए।’’

 

कर्नाटक के राज राजेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में एक फ्लैट से करीब 10 हजार ''फर्जी’’ मतदाता पहचान पत्र मिलने के बाद यहां की सियासत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस गिरोह के पीछे कांग्रेस का हाथ होने का दावा करते हुये भाजपा ने इस सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है जबकि कांग्रेस ने इन आरोपों को ''झूठ’’ बताकर खारिज किया है। दोनों पार्टियां इस फ्लैट को विरोधी पार्टी के सहयोगी का बता रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11