By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2022
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय तट रक्षक स्थापना दिवस पर तट रक्षकों की सराहना की और कहा कि पेशेवरों की बेहतरीन टीम देश के तटों की तत्परता से रक्षा करती है साथ ही जरूरत पड़ने पर मानवीय कार्यों में भी अगुवाई करती है। भारतीय तट रक्षक की एक फरवरी 1977 को स्थापना की गयी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ स्थापना दिवस पर भारतीय तट रक्षक परिवार को शुभकामनाएं।सामरिक महत्व का संगठन, हमारा तट रक्षक बल पेशेवरों की एक बेहतरीन टीम है, जो हमारे तटों की तत्परता से रक्षा करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे रहते हैं।