वाराणसी जा सकते हैं PM मोदी, तैयारि‍यों का जायजा लेने पहुंचेंगे CM योगी 

By आरती पांडेय | Jul 03, 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी अपने दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जुलाई में संभावित वाराणसी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम् माना जा रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे इस दौरे पर मुख्यमंत्री शहर में पूरी हो चुकी विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के साथ ही साथ उनका स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे: डाककर्मियों की भूमिका में हुए तमाम बदलाव, निभा रहे कोरोना योद्धा की भूमिका


इसके अलावा मुख्यमंत्री इन दो दिनों विश्वनाथ कॉरिडोर में किये जा रहे बदलाव को समझेंगे और उसे करीब से देखेंगे भी। बता दें की काशी में 20 जून तक पूरी हो चुकी 39 परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट शासन को जा चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री जुलाई के दुसरे या तीसरे सप्ताह में दौरे पर आकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। ऐसे में उनके आने के पहले मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पीएमओ से प्रधानमंत्री के दौरे पर चर्चा होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में ढ़ाई हजार वर्गमीटर बढ़ेगा निर्माण एरिया, बनाए जाएंगे 27 नए भवन


बता दें कि प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण की पहली लहर थमने के बाद 30 नवंबर को देव दीपावली पर वाराणसी आए थे। इससे पहले उन्होंने आठ नवंबर को वाराणसी की कई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया था। देव दीपावली पर भी उन्होंने हड़िया राजातालाब सिक्सलेन परियोजना समर्पित की थी। ऐसा पहली बार है जब वाराणसी के सांसद लगातार सात महीने तक अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान